Monday, September 26, 2016

संवेदनहीनता की इन्तहां


संवेदनहीन होते भारत का चेहरा....

घटना 1

यह रांची इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंस की तस्वीर है।जब इस मरीज ने खाना मांगा तो थाली न होने की बात कहकर जमीन पर ही खाना परोस दिया।



घटना 2
 छत्तीसगढ़ के मुलमुला थाना जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ में दलित लड़के की थानेदार द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई

एक रिटायर्ड शिक्षक के पुत्र सतीष कुमार नवरंग को मुलमुला थाने में मामूली सी शिकायत के कारण पुलिस ने पीट पीट कर मार डाला।
लड़के की गलती सिर्फ इतनी थी कि लड़के के मुहल्ले का ट्रान्सफार्मर काफी दिन से ख़राब था ,जिसकी शिकायत करने वह सब स्टेशन नरियरा गया जहाँ अधिकारियों से उसकी कहा सुनी हो गई।
(स्रोत-तामेश्वर सिन्हा)







  बेहद दुखदपूर्ण .. असंवेदनशील होते भारत के लोगों और उसकी पुलिस का बेहद शर्मनाक अमानवीय चेहरा.



 बेहद अमानवीय, ये हमारी भोथरी होती संवेदनशीलता की परकाष्ठा है...?