सफ़र
जिंदगी एक सफ़र है,
जो शुरू हुआ है तो खत्म भी होगा;
आज मेरा नंबर है,
कल किसी और का होगा.
यहाँ आना जाना तो लगा ही रहेगा;
बात केवल इतनी है;
किसी का जाना दिल दुख देगा,
किसी का जाना दिल हिला देगा.
--------------------------------------------------------
किसी के जाने से हम आंसू बहाया करते हैं,
किसी के जाने से हम मुस्कराया करते हैं.
पर दोनों ही जाने में फर्क इतना है;
एक के जाने में खोना लिखा होता है.
और एक के जाने में मिलन होता है.
विनम्र नमन
ReplyDeleteजो आये वो जायेंगे, दुनिया की है रीत।
ReplyDeleteजाने के पश्चात ही, दुख देती है प्रीत।।
आना तो सबको याद रहता है
ReplyDeleteजाने को कहाँ लोग याद रखते हैं
इस लिये जाते हुऎ लोग दुख: देते हैं!!!
जो आया है उसको जाना भी है यही जीवन का अंतिम सच है
ReplyDelete"आनन्द" मरा नही करते
ReplyDeleteअनन्त "सफ़र" पर चल देते हैं
फिर चाहे "दाग " लगाये कोई
"अमर प्रेम" किया करते हैं
"आराधना " का दीया बन
"रोटी " की ललक मे
"अवतार " लिया करते हैं
एक बेजोड शख्सियत
जो आँख मे आँसू ले आये
वो ही तो अदाकारी का परचम लहराये ……नमन !
राजेश खन्ना जी को श्रद्धांजलि.
ReplyDeleteजीवन का यथार्थ,जो आया है उसे जाना भी होगा.
ReplyDeleteकुछ जाने वाले आंखे गीली कर जाते हैं.
विनम्र श्रद्धांजलि
ReplyDelete:-)